19 फरवरी से पटियाला में लगेंगी विरासती रौनक 

पटियाला,13 फरवरी - (अमनदीप सिंह ) - विरासती और ऐतिहासिक शहर पटियाला ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से विरासती उत्सव और शिल्प मेला हर वर्ष करवाने के किये गए ऐलान के मद्देनजर 'पटियाला विरासती उत्सव -2019' और शिल्प मेले की फिर से मेजबानी करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। यह जानकारी पटियाला के डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने आज यहां जिला प्रशासनिक काम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत करते दी उन्होंने बताया कि हमारी आने वाली पीढ़ी को अपनी अनमोल विरासत, सभ्याचार और अमीर विरासत के बारे जानकारी देने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की गतिशील नेतृत्व में विरासती शहर पटियाला में करवाए जाने वाले इन दोनों उत्सवों 'पटियाला हेरिटेज फेस्टिवल और क्राफ्ट मेले' में पिछली बार से भी अधिक ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। कुमार ने पटियाला वासियों सहित आम लोगों को इस उत्सव का आनंद लेने का खुला न्योता देते हुए कहा कि युवाओं को खेल की तरफ प्रेरित करने के लिए इस उत्सव को खेल के साथ भी जोड़ा गया है।