पीओके में स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी के आवास पर सीसीएस की बैठक जारी 

नई दिल्ली, 26 फरवरी - पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर के पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। वायुसेना के मिराज विमानों ने आज सुबह 3.30 बजे बालाकोट और मुजफ्फराबाद के आसपास आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर कैबिनेट समिति की बैठक जारी है। अहम नेताओं के बीच इस कार्रवाई के बारे में आगामी रणनीति पर चर्चा संभव है। साथ ही पाकिस्तान की ओर से आगे उठाए जाने वाले कदम पर भी बातचीत हो सकती है। इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय की ओर से आपात बैठक बुलाई गई है।