पटियाला जेल में नशे की सप्लाई करने वाले दो हैड कांस्टेबल गिरफ्तार
पटियाला, 11 अप्रैल - (अमनदीप सिंह) - पुलिस ने आज पटियाला जेल में नशे की सप्लाई करने वाले दो हैड कांस्टेबलों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस बात की पुष्टि एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू द्वारा की गई है। जानकारी के मुताबिक यह दोनों मुलाजिम जेल में हेरोइन की सप्लाई करते थे। आरोपी मुलाजिमों की पहचान सुरजीत सिंह मावी और हरजिन्दर सिंह के रूप में हुई है।
#पटियाला जेल
#नशे
#सप्लाई
# हैड कांस्टेबल
#गिरफ्तार