राहुल गांधी जलियांवाला बाग में श्रद्धांजलि देने पहुंच सकते थे तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं : जाखड़

कादियां, 15 अप्रैल (मकबूल अहमद): पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ गुरदासपुर के विधानसभा क्षेत्र कादियां में पहुंचे, जहां क्षेत्रीय विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा, बलविन्द्र सिंह लाडी विधायक हरगोबिंदपुर तथा क्षेत्र के सीनियर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने यहां के ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया और कांग्रेसियों में नया जोश भरा । इस अवसर पर जाखड़ ने अपने विरोधियों पर जम कर शाब्दिक प्रहार किया। जाखड़ ने जहां एक ओर अकाली दल टकसाली और आम आदमी पार्टी को मुख्य मुद्दों से भटका हुआ बताते हुए कहा कि सुखबीर बादल को लोग पहचान चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी जलियांवाला बाग श्रद्धांजलि देने अमृतसर पहुंच सकते थे, तो प्नधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने अमृतसर क्यों नहीं पहुंचे। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास अमृतसर पहुंचने के पर्याप्त संसाधन तक मौजूद थे। उन्होंने टकसाली नेता रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा द्वारा खडूर साहिब सीट से अपने उम्मीदवार जनरल जे जे सिंह को  बीबी खालडा को समर्थन में बिठाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अकाली दल टकसाली अपने मुद्दों से भटक चुकी है यह लोग एस.जी.पी.सी को बादल परिवार से आजाद करवाने और सिख कौम के हितों की रक्षा करने का मुद्दा लेकर लोगों के बीच आए थे परंतु अब इन बातों का कही जिक्र नहीं होता। आम आदमी पार्टी के सांसद प्रोफसर साधू सिंह तथा सुखपाल खैहरा पर लगाए गए एजेंसी द्वारा फंडिंग के आरोप पर बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि इस हमाम में सभी नंगे हैं। सुखबीर का डेरा मुखी से मुम्बई में मुलाकात करना यह साबित करता है कि उन्हें अपने लालच से सरोकार है वह लालच चाहे पूरी सिख कौम के लिये कितना ही घातक क्यो न हो ।