जैट एयरवेज की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान बंद होने से विद्यार्थियों व पर्यटकों की बढ़ी मुश्किलें

धूरी, 22 अप्रैल (संजय लहरी): आर्थिक मंदी का सामना कर रही जैट एयरवेज़ की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान बंद होने से दूसरी एयरलाइनों ने अपने हवाई किराए में भारी बढ़ौतरी कर दी है। जिससे इन दिनों पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थियों की मुश्किलों में भारी बढ़ौतरी हुई है और उनका बजट गड़बड़ाने के आसार बने हुए है। इसके साथ ही इन दिनों टूरिस्ट वीजे पर विदेशों में जाने के चाहवान अंतर्राष्ट्रीय सैलानियों को भी हवाई किराए बढ़ने के कारण अपनी जेब ओर हलकी करनी होगी। प्राप्त जानकारी अनुसार जैट एयरवेज़ के बंद होने के बाद दूसरी एयरलाइनों ने भारी बुकिंग के चलते अपने रेट दुगने से भी ज्यादा कर दिए हैं। एयर टिकटें बेचने वाले एक ऐजंट अशीश गोयल ने बातचीत करते बताया कि जैट एयरवेज के चलते पिछले वर्ष इन दिनों में कनाडा का विद्यार्थी टिकट का एक साईड का किराया लगभग 37 हज़ार रुपए था जबकि आजकल वहीं ऐयरलाईन ने जैट ऐयरवेज बंद होने के कारण 80 हज़ार रुपए से ऊपर किराया वसूलना शुरू कर दिया है। इस तरह दूसरे देशों के किराए में भी भारी बढ़ौतरी हुई है।