पंजाब खेल विभाग द्वारा राज्य की खेल एसोसिएशनों पर शिकंजा कसने की तैयारी...?

जालन्धर, 17 जुलाई (जतिंदर साबी) : पंजाब खेल विभाग द्वारा राज्य की खेल एसोसिएशनों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है व विभाग ने पंजाब की खेल एसोसिएशनों के महासचिवों को यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि वह राज्य में लगने वाले कोचिंग कैम्प, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर नैशनल चैम्पियनशिप के लिए वाई नेम कोचों के नाम न मांगे व सिर्फ कितने कोच चाहिए हैं इसका पत्र बनाकर विभाग को भेजा जाए और किसी भी कोच का नाम पत्र में दर्ज न किया जाए। पंजाब खेल विभाग के डिप्टी डायरैक्टर द्वारा जारी किए इस पत्र में काफी हद तक सच्चाई भी लगती है क्योंकि खेल एसोसिएशन अपने चहेते कोचों को ही कोचिंग कैम्प देती हैं और उनको ही अच्छे टूर्नामैंट टीमों के साथ भेजती हैं और इसके अलावा यह अनट्रेंड कोच जो उनके नज़दीकी होते हैं, को भी टीमों के साथ भेज कर अच्छे कोचों को नज़रअंदाज करते हैं। पंजाब खेल विभाग के इस पत्र पर खेल एसोसिएशनों कितना गैर करती हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। बास्केटबाल एसोसिएशन के महासचिव तेजा सिंह धालीवाल ने कहा कि विभाग को ऐसा पत्र नहीं जारी करना चाहिए था।