रमनदीप सिंह भंगू ने नाभा जेल के सुपरडैंट का पदभार संभाला 

नाभा,18 जुलाई - (कर्मजीत सिंह) - पंजाब में नाभा जेल को अति सुरक्षित जेल माना जाता है। जिसका आज रमनदीप सिंह भंगू ने सुपरडैंट के तौर पर पदभार संभाल लिया है। इस जेल में कई खतरनाक आतंकी, गैंगस्टरों  समेत कई अपराधी बंद हैं। यह जेल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। 

#रमनदीप सिंह भंगू
# नाभा जेल
# सुपरडैंट
#पदभार
# संभाला