पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहदनाजुक, ईसीएमओ के साथ ही डायलिसिस शुरु किया गया

नई दिल्ली 18 अगस्त (वार्ता) :  भाजाप नेता व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेतली की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें आईसीयू में रखा गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व संघ प्रमुख मोहन भागवत, स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेतली के स्वास्थ्य का हाल जानने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गये और उनके शीघ्रता से स्वस्थ होने की कामना की। केजरीवाल ने ट््वीट किया, ‘अरुण जेतली को देखने गया। मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और तेज़ी से ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री जेतली पिछले कई दिनों से श्वास लेने में परेशानी के कारण एम्स की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं।