प्रेम संबंधों के चलते लड़की के मां-बाप द्वारा युवक की हत्या  

वरसोला (गुरदासपुर), 25 अगस्त - (वरिन्दर सहोता) - वरसोला के साथ लगते गांव तुंग में बीती रात प्रेम संबंधों के चलते लड़की के मां-बाप द्वारा युवक की तेजधार हथियार के साथ हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक यूसफ मसीह पुत्र कमलजीत के अपने  गांव  की ही एक लड़की के साथ प्रेम संबंध थे कि बीती रात लड़की के मां-बाप द्वारा उसे गांव के बाहर से अगवा करके उसकी बुरी तरह मारपीट की गई और फिर उसे उठाकर अपने घर ले जाकर उसकी तेजधार हथियारों के साथ हत्या कर दी गई। थाना सदर गुरदासपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया।

#प्रेम संबंधों
#लड़की
# मां-बाप
# युवक
# हत्या