खाद्य आपूर्ति मंत्री द्वारा आज से धान की निर्विघ्न खरीद शुरू करने की घोषणा

चंडीगढ़, 30 सितम्बर (हरकंवलजीत सिंह): पंजाब में धान की खरीद कल पहली अक्तूबर से शुरू हो जायेगी और राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू द्वारा आज यहां दावा किया गया कि सरकार द्वारा धान की निर्विघ्न खरीद के समूचे प्रबन्ध पूरे कर लिये गये हैं और कुल 1734 खरीद केन्द्रों द्वारा सरकार की खरीद एजेंसियां खरीद करेंगी। उन्होंने दावा किया कि धान की खरीद हेतु खरीद ऋण लिमिट राज्य सरकार को अगले सप्ताह जारी हो जायेगी और सरकार द्वारा कुल 170 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हेतु प्रबन्ध किये हुए हैं। लेकिन इसी दौरान पंजाब आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रविंदर सिंह चीमा ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के बैंक खातों की जानकारी आढ़तियों को दिये जाने और किसानों के खातों की जानकारी आगे केन्द्र सरकार के पोर्टल पी.एफ.एम.एस. पर न डाले जाने वाले आढ़तियों की खरीद की राशि रोकने संबंधी चिट्ठी निकाली गई है। स. चीमा ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा हालांकि कहा गया था कि अगली सुनवाई तक किसानों को उनके खातों में अदायगी किये जाने या चैक या ड्राफ्ट से अदायगी किये जाने की प्रणाली को फिलहाल जारी रखने के आदेश दिये गये थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के ऐसे रवैये के कारण उनकी आढ़तिया एसोसिएशन कल से शुरू होने वाली खरीद का बायकाट करेगी।