न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैमिंडा आर्डन द्वारा दीये जलाकर दीवाली मेले की शुरुआत

आकलैंड, 12 अक्तूबर (हरमनप्रीत सिंह सैनी): भारत के सबसे बड़े त्यौहार दीवाली की रौनकें आज से विदेशी धरती न्यूज़ीलैंड के शहर आकलैंड में भी देखने को मिल रही हैं। आकलैंड सिटी कौंसिल एवं भारतीय राजदूत कार्यालय आकलैंड के सहयोग से आकलैंड के ओटीयां स्कवेयर में दो दिवसीय दीवाली मेले का उदघाटन आज देश की प्रधानमंत्री जैमिंडा आर्डन द्वारा दीये जलाकर किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते उन्होंने समूह भारतीय समुदाय को इसकी बधाई दी और कहा कि दीवाली का त्यौहार बुराई पर जीत का प्रतीक है जिससे हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए। इस अवसर पर पहुंचे अन्य अतिथियों में विरोधी गुट की नेता साईमन ब्रिजम, आकलैंड के मेयर फिल गोफ, भारतीय हाई ककमिश्नर एच.ई. मुखतेश परदेसी, सिख सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी, मैडम परमजीत परमार शाशद, भारतीय दूतावास कार्यालय आकलैंड के प्रमुख भवदीप सिंह ढिल्लों आदि ने अपने संबोधन में जहां भारतीय समुदाय को दीवाली की बधाई दी वहीं इस अवसर पर करवाए गए स्टेज समारोहों में विभिन्न भारतीय संस्कृतियों के नृत्य देखकर उनकी भी तारीफ की।