मालटन में ट्रुडो बुलेट प्रूफ जैकेट डालकर पहुंचे रैली में

टोरांटो, 13 अक्तूबर (सतपाल सिंह जौहल): कनॉडा में संसदीय चुनावों के अवसर पर सत्ताधारी पार्टी इस समय विरोधी गुट, कंजरवेटिव पार्टी से कांटे की टक्कर में है। इसी दौरान विगत कल मिसीसागा-मालटन क्षेत्र में हवाई अड्डे के पास स्थित इंटरनैशनल सैंटर में एक विशाल चुनावी रैली का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के नेता एवं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, उनके कुछ मंत्रियों एवं लिबरल प्रत्याशियों ने विशेष रूप से शमूलियत की। इस क्षेत्र से लिबरल प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री नवदीप सिंह बैंस हैं। रैली के अवसर पर वित्त मंत्री बिल मोरनो, विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, इमीग्रेशन मंत्री अहमद हुसैन एवं विज्ञान मंत्री क्रिस्टी डंकन भी उपस्थित रहे। टोरांटो क्षेत्र के संसदीय क्षेत्रों से लिबरल प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से बसों द्वारा लोगों को रैली के स्थान, इंटरनैशनल सैंटर तक पहुंचाया और उनके हेतु खाने का प्रबन्ध भी किया गया। रैली के अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए थे और संबोधन करने से पहले ट्रुडो को बुलेट प्रूफ जैकेट पहननी पड़ी और वह स्टेज पर तय समय से डेढ़ घंटा लेट पहुंच सके। ट्रुडो ने अपने संबोधन में अपने मुख्य विरोधी कंजरवेटिव पार्टी के नेता एंड्रयू शीयर की बार-बार तीखी आलोचना करते रहे। उन्होंने ओंटारियो के कंजरवेटिव मुख्यमंत्री डग फोर्ड द्वारा सरकारी सेवाओं में की जा रही कटौतियों का उदाहरण देते कहा कि शीयर विगत शुक्रवार को इससे भी बड़ी कटौतियां (53 अरब डालर) करने का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं जो फोर्ड की कटौतियों से चार गुणा ज्यादा है।