सऊदी अरब में बड़ा सड़क हादसा, 35 विदेशियों की मौत

रियाद,17 अक्तूबर - सऊदी अरब के पश्चिमी इलाके में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें कम से कम 35 विदेशियों की मौत हो गई है। हादसे में कई अन्य घायल भी हुए हैं। पुलिस के हवाले से कहा गया है कि यह दुर्घटना बुधवार शाम लगभग 7 बजे मक्का शहर को मदीना शहर से जोड़ने वाले रोड अल अखल केंद्र में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, बस की टक्कर खुदाई वाली मशीन के साथ हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

#सऊदी अरब
#सड़क हादसा
# विदेशियों
# मौत