राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अजिंक्‍य रहाणे को किया टीम से बाहर


नई दिल्ली, 14 नवंबर -राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स  को दिया. बदले में उसे इस टीम से लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय और गेंदबाजी आलराउंडर राहुल तेवतिया मिले. रहाणे ने 2011 से 2019 के बीच रॉयल्स के लिए 100 मैच खेले और इनमें से 24 में टीम की कप्तानी की. वह टीम के सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे. उन्होंने 34.26 के औसत और 122.65 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रहाणे ने रॉयल्स की ओर से दो शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े.आईपीएल की खिलाड़ियों की ‘ट्रांसफर विंडो’ के अंतिम दिन खिलाड़ियों को दूसरी टीमों को देने की घोषणा की गई. आईपीएल ने बयान में कहा, ‘सफल समझौते के बाद अजिंक्य रहाणे अब दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे.’ रहाणे 2011 में मुंबई इंडियन्स को छोड़कर रॉयल्स से जुड़े थे. रहाणे को 2019 सत्र के बीच में ही रॉयल्स की कप्तानी से हटा दिया गया था और स्टीव स्मिथ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.