हेरोइन सहित सेना के सेवानिवृत कैप्टन और पुलिसकर्मी काबू

पठानकोट,18 नवंबर - (संधू) - नशे के कारोबारियों के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत जिला पठानकोट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सेना के सेवानिवृत कैप्टन और जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात सुरक्षाकर्मी को 200 ग्राम हेरोइन समेत रंगे हाथों काबू किया गया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला पठानकोट एसटीएफ के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोम राज ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे समेत काबू किये गए व्यक्तियों की पहचान भारतीय सेना के सेवानिवृत कैप्टन गुलजार हुसैन निवासी राजौरी (जम्मू-कश्मीर), जम्मू-कश्मीर पुलिस में 15 आईआरबी में तैनात कांस्टेबल सैफदीन निवासी जिला डोडा (जम्मू-कश्मीर) और तीसरे व्यक्ति की पहचान अब्दुल लतीफ निवासी जिला डोडा (जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त दोषियों के खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है और दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।