अफगानिस्तान की आवक से प्याज नरम-आलू तेज

नई दिल्ली, 27 नवम्बर (एजेंसी) आयातित माल के दबाव से आजादपुर मंडी में प्याज के भाव 300/500 रुपए प्रति 40 किलो घट गये। जबकि आवक कमजोर होने से आलू में तेजी का रुख रहा। अफगानिस्तान से 5 गाड़ी प्याज की आवक हुई तथा मंडी में प्याज के भाव 1200/1600 से प्रति 40 किलो बोले गये। उठाव न होने से राजस्थान के प्याज के भाव 1800/2500 से घटकर 1300/2200 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। मंडी में देशी प्याज की आवक 66 गाड़ी के लगभग की रही। जबकि दूसरी ओर आवक कमजोर होने से पंजाब के नये आलू के भाव 50 रुपए बढ़कर 650/800 रुपए तथा ऊना 800/850 रुपए प्रति 50 किलो बोले गये। उठाव न होने से अदरक 2/5 रुपए घटकर 50/58 रुपए प्रति किलो रह गये। देशी फलों में मांग कमजोर होने से कश्मीर के सेब के भाव 5 रुपए घटकर 30/60 रुपए प्रति किलो रह गये। जबकि बिकवाली कमजोर होने से शिमला के भाव 65/100 रुपए प्रति किलो पर टिके रहे। विदेशी फलों में मांग कमजोर होने से थाईंलैंड लीची के भाव 100 रुपए घटकर 250/300 रुपए प्रति किलो रह गये।