पोस्तदाना-लौंग में तेजी: जीरा-हल्दी-लाल मिर्च-जायफल और टूटे

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (एजैंसी) : गत सप्ताह पोस्तदाने के चले माल के पहुंचने में देर को देखते हुए आयातकों ने 80/100 रुपए प्रति किलो भाव बढ़ा दिये। लौंग भी डॉलर महंगा होने एवं नीचे वाले भाव पर मसाला उद्योग की लिवाली से 20/30 रुपए बढ़ गया। वहीं लोकल व चालानी मांग घटने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली से हल्दी, जीरा 100/200 रुपए प्रति क्विंटल नीचे आ गये। लालमिर्च में 500 रुपए का और मंदा आ गया। जायफल भी बिकवाली के प्रैशर में 15 रुपए किलो और टूट गया। जबकि जावित्री के भाव पूर्वस्तर पर टिके रहे। मेवों में छुहारा, वाया नेपाल पहुंचने से 1000 रुपए प्रति क्विंटल नीचे आ गया।