महिला जूनियर हॉकी टीम आस्ट्रेलिया से हारी, टूर्नामैंट जीती

कैनबरा, 8 दिसम्बर (वार्ता) : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को रविवार तीन देशों के टूर्नामेंट में मेज़बान आस्ट्रेलिया के हाथों आखिरी मैच में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन इस हार के बावजूद तालिका में सर्वाधिक अंकों के साथ वह खिताब पाने में सफल रही। भारतीय टीम के लिये यह तीन देशों के इस टूर्नामेंट में पहली हार थी। भारत को आखिरी मैच में हार के बावजूद तीन देशों के टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल हुई है। वह अपने चार मैचों में सर्वाधिक सात अंकों के साथ विजेता रहा है। आस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर रहा जबकि न्यूजीलैंड तीन अंक लेकर तीसरे नंबर पर रहा। आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चौथे और आखिरी मैच में भारत ने 53वें मिनट में गगनदीप कौर के गोल से बराबरी हासिल कर एक बार फिर जीत की उम्मीद जगायी थी लेकिन मेज़बान टीम की युवा खिलाड़ी एबीगेल विल्सन ने 56वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी जिसके साथ ही आस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।