श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए जीके और परमजीत सरना

अमृतसर,14 दिसंबर - (जसवंत सिंह जस) - अकाली दल बादल से खफा और अन्य पंथक जथेबन्दियों की ओर से सुखदेव सिंह ढींडसा के नेतृत्व में आज अकाली दल के मनाए जा रहे 99वें स्थापना दिवस के मौके पर करवाए जा रहे समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान मनजीत सिंह जीके और अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना भी अमृतसर पहुंच गए हैं। समारोह में शामिल होने से पहले इन दोनों नेताओं ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। 

#श्री हरिमंदिर साहिब
# नतमस्तक
# जीके
#परमजीत सरना