रैलियों में जलसा दिखाने के लिए पंजाब पुलिस के जवानों को दिल्ली लेकर गए थे कैप्टन - चीमा

चंडीगढ़, 14 फरवरी (अजायब सिंह औजला) : आम आदमी पार्टी के विधायक व पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता स. हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि दिल्ली चुनावों के दौरान दिल्ली में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अपने साथ पंजाब पुलिस के 1500 जवानों को सादा कपड़ों में लेकर गये थे ताकि कांग्रेस की रैलियों में अधिक भीड़ दिखाई जा सके। चंडीगढ़ में पार्टी विधायिकों से बैठक के उपरांत बात करते हुए स. चीमा ने कहा कि दिल्ली वाले विकास का माडल पंजाब में भी प्रचार किया जायेगा व लोक मुद्दों की बात पार्टी डट कर करेगी। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब में बिजली सस्ती न की गई व प्राईवेट थर्मल प्लांटों के साथ समझौते रद्द न किए गए तो जल्द ही प्रोग्राम बनाकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के पटियाला वाले मोती महल की बिजली के कनैक्शन काटेंगे। स. चीमा ने यहां तक कहा कि यदि सरकार लोगों को बिजली से राहत न देती तो मोती महल के बाद सभी कांग्रेसी मंत्रियों, संसद सदस्यों व विधायकों के घरों की बिजली के कनैक्शन भी काटे जायेंगे। स. हरपाल सिंह चीमा ने जहां दिल्ली चुनावों में पार्टी की जीत पर खुशी का इज़हार किया वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली जीत का असर न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश सहित विदेशों में भी पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जीत उन लोगों पर एक करारा थप्पड़ है जिन्होंने देश की राजधानी दिल्ली को ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ बनाने का नापाक यत्न किया। श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि होने वाला बजट सैशन कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ-साथ पंजाब के वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल की एक अग्निपरीक्षा होगी। इस मौके पर प्रिंसीपल बुधराम ने बताया कि आगामी कोर कमेटी की बैठक 20 फरवरी को की जायेगी। इस अवसर पर पार्टी के विधायिकों में उपनेता सरबजीत कौर माणूके, प्रो. बलजिंदर कौर, रुपिंदर कौर रूबी, मनजीत सिंह बिलासपुर, स. कुलतार सिंह संधवा, मीत हेयर, कुलवंत सिंह पंडोरी, मास्टर बलदेव सिंह के अतिरिक्त मनजीत सिंह सिद्धू मौजूद थे।