स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन में पंजाब को पहला स्थान मिलने पर कैप्टन ने की प्रशंसा  

चंडीगढ़,17 अगस्त - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने स्वास्थ्य केन्द्रों (एचडब्ल्यूसी) के संचालन में पंजाब द्वारा पहला स्थान हासिल करने की प्रशंसा की है। वहीं पंजाब के पड़ोसी राज्यों - हरियाणा ने 14वां , हिमाचल प्रदेश ने 9वां और दिल्ली ने 29वां स्थान हासिल किया है। 

#स्वास्थ्य केन्द्रों
# संचालन
# पंजाब
# पहला स्थान
# कैप्टन
# प्रशंसा