श्री हरिमंदिर साहिब में अब दर्शन करने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य 

अमृतसर, 22 अगस्त - (राजेश कुमार संधू) - कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये निर्देशों के मद्देनज़र अब सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ सभी ही सेवादारों और मुलाजिमों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंधी जानकारी सांझी करते मैनेजर श्री दरबार साहिब मुख्तार सिंह चीमा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार जहां पहले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ तापमान चेक किया जाता था और सैनेटाइज़र टनल में से सैनेटाइज करके श्रद्धालुओं को भेजा जाता था। वहीं अब सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने वाले श्रद्धालुओं को और सभी मुलाजिमों, सेवादारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकें।