कृषि क्षेत्र से जुड़े दो विधेयक लोकसभा से पारित, विपक्ष ने वोटिंग की नहीं उठाई मांग

नई दिल्ली, 17 सितंबर - खेती किसानी से जुड़े अब तीनों अध्यादेश लोकसभा में पास हो गए हैं. अब ये बिल राज्यसभा में जाएंगे. इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार शाम तीन बजे तक के लिए स्थागित कर दी गई है.
किसानों से जुड़े दो बिलों को लेकर गुरुवार को लोकसभा में काफी हंगामा हुआ. बिल पर वोटिंग से पहले ही कांग्रेस, लेफ्ट और डीएमके ने सदन से वॉकआउट कर दिया था. सिर्फ विपक्ष ही नहीं, बल्कि NDA का पुराना सहयोगी अकाली दल भी इन तीनों बिलों के विरोध में सरकार के खिलाफ है.