लम्बी रेस का घोड़ा जेम्स एंडरसन

क्रिकेट जगत में रिकार्डों के बनने तथा टूटने का सिलसिला लगातार चलता रहता है। अक्सर कहा जाता है कि यदि किसी खिलाड़ी को थोड़ा-सा भी लम्बा समय खेलने को मिल जाए तो कोई न कोई क्रिकेट रिकार्ड उनके नाम हो जाता है। इंग्लैंड के लम्बी रेस के घोड़े, तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के टैस्ट कप्तान अज़हर अली को अपना 600वां शिकार बना कर गेंदबाज़ के रूप में सबसे अधिक विकेट हासिल करने का गौरव प्राप्त किया। इस कारनामे को अंजाम देने के लिए उसे 17 वर्ष के टैस्ट करियर के दौरान लगातार शानदार प्रदर्शन करना पड़ा तभी जाकर आयु के 38 वर्ष में 156वें टैस्ट मैच के दौरान वह इन ऐतिहासिक पलों का आनंद ले सका।  जेम्स एंडरसन के टैस्ट करियर पर नज़र डाली जाए तो उसने अपने टैस्ट करियर की शुरूआत 2003 में ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लार्ड के ऐतिहासिक मैदान में जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ की। उसने जब मार्क वरमूलन को अपना पहला शिकार बनाया तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि 20-21 वर्ष का यह लड़का आगे जाकर इंग्लैंड की टीम के लिए लम्बी रेस का घोड़ा साबित होगा और सबसे अधिक विकेट लेने वाला तेज़ गेंदबाज़ बनने का गौरव प्राप्त करेगा। फिर कुछ समय बाद उसने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ कैलिस को अपना 100वां शिकार बना कर अपने इरादे ज़ाहिर किये। इसके बाद उसने 2010 में आस्ट्रेलिया के पीटर सिडल को 200वां, न्यूज़ीलैंड के पीटर फुलटोन को 2013 में 300वां और एक बार फिर प्रसिद्ध कीवी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल को 2015 में 400वां शिकार बनाया। 500वां विकेट वैस्टइंडीज़ के तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ के रूप में जाने जाते ब्रैथवेट के रूप में 2017 में प्राप्त किया। उम्र बढ़ने के कारण खेल प्रेमियों तथा कुछ माहिरों को एंडरसन की गेंदबाज़ी की घातकता तथा तीव्रता के कुछ कम होने की आशंकाएं थीं परन्तु बढ़ रही आयु में अपने-आप को एक बार फिर साबित करते हुए उसने पाकिस्तान के विरुद्ध टैस्ट श्रृंखला में 600 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। वह 600 विकेट लेने वाले विश्व के चौथे गेंदबाज़ बन गये हैं। टैस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के घातक गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन  ने सबसे अधिक 800 विकेट, आस्टे्रलिया के शेन वार्न ने 708 विकेट जबकि भारत के अनिल कुंबले ने 619 विकेट प्राप्त किये हैं। परन्तु इस मुकाम को हासिल करने वाले ये तीनों खिलाड़ी फिरकी गेंदबाज़ ही हैं। इस तरह का कारनामा करने वाला जेम्स एंडरसन विश्व का पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गया है। इंग्लैंड के लिए घातक प्रदर्शन करते हुए उसने कई बार विरोधी टीमों को खतरे में डाला है। एक पारी में 29 बार 5 विकेट और एक मैच में 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा इसका पुख्ता प्रणाम है। टैस्ट क्रिकेट में एक अर्ध-शतक सहित 1217 रन बनाने के अतिरिक्त 95 कैच भी उकने नाम हैं। इंग्लैंड का अभी भी दमखम से भरपूर यह खिलाड़ी टैस्ट क्रिकेट के अलविदा करने का इरादा नहीं रखता। इस तरह स्पष्ट है कि भविष्य में इस खिलाड़ी के नाम गेंदबाज़ी के कुछ और रिकार्ड भी शामिल हो सकते हैं। 

-मो: 95014-84786