नये रिकार्ड बना रही महिला क्रिकेट

क्रिकेट की दुनिया में सबका ध्यान चाहे आई.पी.एल. की ओर लगा हुआ है परन्तु ठीक इन्हीं दिनों में महिला क्रिकेट में एक नया रिकार्ड बन गया है और यह कीर्तिमान स्थापित किया है अस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने। महिला क्रिकेट में आस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार 21 मैचों में जीत हासिल कर सबसे अधिक मैच जीतने के अंतर्राष्ट्रीय रिकार्ड की बराबरी कर ली है। इस टीम ने वह कारनामा कर दिखाया जो 17 वर्ष पहले यानि वर्ष 2003 में रिक्की पोंटिंग के नेतृत्व वाली अजय मानी जाती आस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने किया था। रिक्की की टीम ने उस समय 5 महीने के भीतर लगातार 21 एकदिवसीय मैचों में जीत दर्ज की थी। आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 29 अक्तूबर, 2017 को इंग्लैंड से हारने के बाद अब तक कोई एकदिवसीय मैच नहीं हारा है। उसने भारत की महिला टीम के खिलाफ मार्च 2018 में जीत के  साथ अपने इस रिकार्ड तोड़ विजयी सफर की शुरुआत की थी और इस सफर के दौरान पाकिस्तान, इंग्लैंड, वैस्टइंडीज़ तथा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ श्रृंखलाएं भी लगातार जीती हैं। मैग लैनिंग के नेतृत्व वाली आस्ट्रेलियाई महिला टीम को रिक्की पोंटिंग की टीम के रिकार्ड को तेड़ने के लिए हालांकि कुछ इन्तज़ार करना पड़ सकता है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय महिला टीम का आस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना अभी निश्चित नहीं है और इसके अतिरिक्त आस्ट्रेलिया के न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाने की भी सम्भावना नहीं है। अगला मैच जब भी होता है, यह रिकार्ड टूटने की पूरी सम्भावना है क्योंकि महिला क्रिकेट में इस समय आस्ट्रेलिया की टीम भी सबसे मज़बूत है। आस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने भी महिला क्रिकेट टीम के इस रिकार्ड पर खुशी व्यक्त की है। आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यह मुकाम न्यूज़ीलैंड को ब्रिसबेन शहर में गत दिनों खेले गए तीसरे एक दिवसीय मैच में हरा कर हासिल किया है। साथ ही आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 3 मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के अंतिम मैच में न्यूज़ीलैंड को 232 रनों के बड़े अंतर से भी हरा दिया। इस जीत की विशेष बात यह थी कि आस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मैग लैनिंग के अंतिम मैच में न खेल सकने तथा टीम की स्टार आलराऊंडर एलिस पैरी के घायल होने के कारण श्रृंखला से बाहर होने के बावजूद आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ एक दिवसीय मैचों में अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की है। इस तरह एक बात स्पष्ट है कि  पुरुष तथा महिला दोनों की क्रिकेट में लगातार मैच जीतने के रिकार्ड बना कर आस्ट्रेलिया देश ने एक बार फिर खेलों की दुनिया में अपना नाम रोशन कर दिया है।