रेल रोको आंदोलन में दी जायेगी ढील, परन्तु आंदोलन रहेगा जारी

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर - किसान जत्थेबंदियों द्वारा की गई अहम मीटिंग में फैसले लिए गए हैं। जिनमें रेल रोको आंदोलन में ढील दी जा रही है, माल गाड़ियों के लिए ढील दी जा रही है। 5 नवंबर तक ढील देने की बात कही गई है। भाजपा नेताओं की बड़े स्तर पर घेराबन्दी किये जाने का फैसला लिया है जबकि टोल प्लाजों पर धरना जारी रहेगा। किसानों ने कहा कि उनकी लड़ाई तबतक जारी रहेगी, जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती।