आंगनवाड़ी वर्करों से मनप्रीत बादल का छीना पुतला, की धक्का-मुक्की
बठिंडा, 9 मार्च - (नायब सिद्धू) - बठिंडा में मनप्रीत सिंह बादल वित्त मंत्री पंजाब के दफ़्तर के समक्ष पुतले जलाने गई आंगनवाड़ी वर्करों के साथ पुरुष पुलिस मुलाजिमों ने धक्का-मुक्की की, उनका पुतला छीन लिया और चुन्नियां भी उठाकर ले गए। वर्करों की प्रधान का कहना है कि वित्त मंत्री की तरफ से जो बजट पेश किया गया है, उसमें हमारे लिए कुछ भी नहीं रखा गया।
#आंगनवाड़ी वर्करों
# मनप्रीत बादल
# पुतला
# धक्का-मुक्की