भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन की हलचल, बीएसएफ जवानों ने की फायरिंग
अजनाला, 4 जून - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - थाना अजनाला अंतर्गत बीओपी भैणियां में बीएसएफ की 183 बटालियन के जवानों ने देर रात ड्रोन की हरकत देखी, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवान फौरन हरकत में आ गए और ड्रोन पर फायरिंग की और ड्रोन तुरंत पाकिस्तान की ओर वापस चला गया। दिन चढ़ने के साथ ही बीएसएफ जवानों और अजनाला पुलिस द्वारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।