आज दुनिया भारत की सोच जानना चाहती है- प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 25 मई- तीन देशों की अपनी यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे पर एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़-फोड़ की घटनाओं में वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि जब उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे तो पूरी दुनिया उनसे सहमत है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि भारत की संस्कृति और महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी की मानसिकता में नहीं डूबना चाहिए बल्कि साहस के साथ बोलना चाहिए। दुनिया सुनने को बेताब है। यात्रा का समापन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया जानना चाहती है कि भारत क्या सोच रहा है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश में कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने दुनिया को कोविड का टीका क्यों दिया। मैं कहना चाहता हूं कि यह महात्मा बुद्ध और गांधी की भूमि है और हमें अपने दुश्मनों की भी परवाह है।