मणिपुर: विधायक सोरईसम केबी के आवास के गेट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कम तीव्रता का आईईडी बम फेंका


 नई दिल्ली, 9 जून - मणिपुर पुलिस के मुताबिक, 8 जून को पश्चिम इंफाल में सिंगामेई पुलिस स्टेशन के निंगथेमचा करोंग में नौरिया पखांगलाक्पा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोरईसम केबी के आवास के गेट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कम तीव्रता का आईईडी बम फेंका और विस्फोट किया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।