पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए केंद्र ने अतिरिक्त केंद्रीय बल की 315 कंपनियों को दी मंजूरी
कोलकाता, 23 जून - केंद्र ने पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र बल की 315 कंपनियों की तत्काल तैनाती को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार से ही इन 315 कंपनियों की तैनाती शुरू हो जाएगी, बता दें कि 22 कंपनियों की तैनाती को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।