यमुनानगर - जोरदार धामके के कारण दुकान पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी
यमुनानगर, 24 जुलाई यमुनानगर के मॉडल टाउन में आज एक मोमोज की दुकान पर जोरदार धमाका हुआ। धमाका ऐसा था की पूरी दुकान के परखच्चे उड़ गए, यहां तक की दुकान का शटर 50 मीटर दूर दूसरी दुकान में जाकर लगा। इस धमाके के चलते आसपास की कई दुकानों के कांच भी टूट गए। हालांकि दुकान में पड़े गैस सिलेंडर और फ्रिज के कंप्रेसर भी सही सलामत है, लेकिन यह धमाका कैसे हुआ अब इसकी मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
#यमुनानगर