धीरे-धीरे BJP के साथ की सभी पार्टियां INDIA गठबंधन में आ जाएंगीः संजय निरुपम

मुंबई, 30 अगस्त - महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने मुंबई में होने वाली 'INDIA' गठबंधन की बैठक पर कहा कि जब हमारी पहली बैठक पटना में हुई थी, तो हमें विस्तृत जानकारी नहीं थी कि गठबंधन का नाम क्या होगा। वहां 16 पार्टियां बैठक में शामिल थीं, बेंगलुरु की बैठक में यह संख्या बढ़कर 26 हो गई और अब यहां 28 पार्टियां हैं। धीरे-धीरे बीजेपी के साथ की सभी पार्टियां इस भारत गठबंधन की छत्रछाया में आ जाएंगी।

#BJP
# INDIA गठबंधन
# संजय निरुपम