4 राज्यों में आज घोषित होंगे Election के Result, पार्टी ऑफिस से मंदिरों तक Leaders की भीड़


 नई दिल्ली, 3 दिसम्बर -आज का दिन 4 राज्यों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan) और तेलंगाना (Telangana) के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इन सभी राज्यों में बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे (Result) आज घोषित होने वाले हैं. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता (Party Workers) दिल्ली समेत इन सभी राज्यों के पार्टी ऑफिस (Party Office) सुबह से ही पहुंचे हुए हैं. दिल्ली (Delhi) स्थित कांग्रेस हेडक्वाटर (Congress Headquarter) के बाहर सुबह से जश्न का माहौल है. विभिन्न जगहों पर हवन, पूजा से लेकर नतीजों के पहले Congress नेता अपनी प्रार्थना लिए मंदिर (Temple) भी पहुंचे हुए हैं. मतगणना से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने इंदौर (Indore) के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में माथा टेका और जीत की दुआ मांगी.