ड्रग धंधे में शामिल गिरोह में पंजाबी गिरफ्तार

लंदन, 9 नवम्बर (मनप्रीत सिंह बधनी कलां): ब्रैस्टल के निकटवर्ती इलाके वैस्टन सुपरमेयर में ड्रग के कारोबार में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक पंजाबी सहित 4 दोषियों का अदालत में चालान पेश किया गया। ब्रैस्टल मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किए गए चैडवैल हीथ ईंट लंदन के 18 वर्षीय, रमफोर्ड के अब्दुली दाऊद (18), वैस्टन सुपरमेयर के 46 वर्षीय सुखबीर संधू, 18 साला यासिफ यूसफन्नू जुलाई 23 और अक्तूबर 23 के मध्य ड्रग का कारोबार करने के लिए ज़िम्मेवार समझते हुए उनका चालान पेश किया गया। अदालत में बताया गया कि वैस्टन सुपरमेयर क्षेत्र की पुलिस इस बात की जांच कर रही थी कि क्षेत्र में ड्रग कहां से आ रही है और पुलिस जांच में सामने आया कि स्थानीय पंजाबी मूल के सुखबीर संधू और कुछ बाहर के लोगों के इस कारोबार से संबंध हैं। पुलिस को जांच दौरान पता लगा कि लंदन से एक गिरोह वैस्टन सुपरमेयर ड्रग सप्लाई करता है जिसको सुखबीर संधू आगे मार्किट में भेजता है। वैस्टन सुपरमेयर और इलफोर्ड के घरों की तलाशी दौरान ड्रग, पांच मोबाइल फोन तथा तीन भार तोलने वाले तराजू, तेज़ रौशनी वाली गन एवं नकदी बरामद हुई।