पश्चिम यरुशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मिली मान्यता

यरूशलेम, 15 दिसंबर - ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिम यरुशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता दी है। इस संबंधी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरीसन ने कहा कि वह रस्मिया तौर पर इजराइल की राजधानी यरुशलम को स्वीकारतें हैं परन्तु जब तक वहां शान्ति समझौता नहीं होता, तब तक वह अपना दूतावास वहां तबदील नहीं करेंगे। 

#यरुशलम
# इजराइल
#राजधानी
#मान्यता