‘खूनी वैसाखी’ के अंग्रेजी अनुवाद का यूएई में लोकार्पण 

दुबई, 19 अप्रैल (भाषा) : संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने उस पुस्तक के लोर्कापण की प्रशंसा की जिसमें पंजाबी कविता ‘खूनी वैसाखी’ का अंग्रेजी अनुवाद उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि 100 साल पुराने जलियांवाला बाग नरसंहार की त्रासदी के बारे में अब वैश्विक पाठक जानेंगे। कविता का अनुवाद सूरी ने किया है। उनके दादा नानक सिंह एक क्रांतिकारी कवि और उपन्यासकार थे, जो जलियांवाला बाग की घटना में बच गये थे और उन्होंने उस घटना को अपनी कविता में ढाला था। जलियांवाला बाग कांड के 100 साल पूरे होने पर 13 अप्रैल को नयी दिल्ली में भी पुस्तक का विमोचन किया गया था। अबू धाबी में पुस्तक के लोकार्पण के बाद कविता पर एक पैनल चर्चा में बोलते हुए सूरी ने कहा कि पुस्तक ने मीडिया को आकर्षित किया है।