स्टीमाक बने भारतीय फुटबाल टीम के कोच

नई दिल्ली, 15 मई (एजेंसी) : क्रोएशिया के पूर्व खिलाड़ी इगोर स्टीमाक को बुधवार को यहां अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारत की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। एआईएफएफ के अनुसार, स्टीमाक को दो साल का अनुबंध प्रदान किया है। उन्हें कोचिंग समेत क्रोएशिया एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल एवं खिलाड़ियों को विकसित करने में 18 वर्षों से अधिक का अनुभव है। एक कोच के रूप में स्टीमाक की सबसे बड़ी उपलब्धि क्रोएशिया को 2014 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराना है। खिलाड़ी के रूप में स्टीमाक क्रोएशिया की उस टीम का हिस्सा थे जो 1998 विश्व कप में तीसरे पायदान पर रही थी। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘ब्लू टाइगर्स काकोच बनने हेतु इगोर सही उम्मीदवार हैं। भारतीय फुटबाल बदलाव के दौर से गुजर रहा है, मुझे विश्वास है उनका अनुभव हमें आगे ले जाएगा।’