24 मई को सिनेमाघरों का शृंगार बनेगी पंजाबी फिल्म ‘चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़’

एस.ए.एस. नगर, 17 मई (के.एस. राणा): प्रसिद्ध पंजाबी गायक, अभिनेता एवं निर्देशक गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली फिल्म ‘चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़’ 24 मई को सिनेमाघरों का शृंगार बनने जा रही है। इस सम्बन्धी ‘अजीत समाचार’ द्वारा फिल्म की स्टार कास्ट से विशेष बातचीत की गई। इस अवसर पर इस फिल्म में मुख्य भूमिका अदा कर रहे प्रसिद्ध पंजाबी गायक, अभिनेता एवं निर्देशक गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि यह फिल्म एक सफर है जोकि दिन की कहानी है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका प्रसिद्ध अभिनेत्री सरगुण मेहता द्वारा अदा की गई है। उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म के डायरैक्टर करण गुलियानी हैं और उन्होंने डायरैक्टर गुलियानी के साथ पहली बार कार्य किया है। उन्होंने  बताया कि इस फिल्म का संगीत जतिन्द्र शाह द्वारा दिया गया है और इस फिल्म में उनके साथ करमजीत अनमोल और अन्य कई प्रसिद्ध गायकों ने गीत गाए हैं। गिप्पी ग्रेवाल ने आगे बताया कि यह फिल्म नरेश खतूरीया द्वारा लिखी गई है, जिनके द्वारा इससे पहले ‘कैरी ऑन जट्टा’ फिल्म की कहानी लिखी गई थी जोकि सुपरहिट हुई थी। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और हमेशा की तरह दर्शकों द्वारा उनको भरपूर प्यार दिया जाएगा।