गुरुद्वारा कमेटियों और संगत को सुचेत होने की हिदायत

अमृतसर, 17 मई (राजेश कुमार) : श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब हमारे शबद गुरु और गर्मी और सर्दी से रहित हैं और इनका सत्कार करना हर गुरुसिख का फर्ज़ बनता है, परन्तु श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की हुईं घटनाओं को रोकने के लिए गुरुद्वारा साहिबान में अच्छी वायरिंग और अच्छा बिजली का सामान लगाया जाए और पालकी साहिब के साथ लड़ियां और प्लास्टिक का पंखा आदि लगाने से गुरेज किया जाए। आज श्री अकाल तख्त सचिवालय से जारी हिदायत में सिंह साहिब ने कहा कि बेअदबी की घटनाओं की रोकथाम के लिए समूह ग्रंथी सिंह जब तक गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित रहें, तब तक ही बिजली का प्रयोग किया जाए, बाद में केवल एक छोटी लाईट के अलावा और कुछ न चलाया जाए, जिससे श्री गुरु ग्रंथ साहिब का सत्कार भी बना रहे और किसी किस्म की बेअदबी होने का डर भी न रहे।