विभागों में फेरबदल केवल नवजोत सिंह को ही टारगेट करने के लिए किया : खैहरा

चंडीगढ़, 12 जून (अजायब सिंह औजला): पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैहरा ने आज चंडीगढ़ में पंजाब के पानी के मामले पर बात करते हुए कहा कि पंजाब के लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं और लगातार हरीके से पानी पाकिस्तान को भेजा जा रहा है, जबकि पंजाब की नहरें सूखीं पड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जहां किसान अपनी खेती को पानी देने के लिए मुश्किल में हैं, वहीं पंजाब के लोग पानी पीने को भी तरस रहे हैं। खैहरा ने कहा कि 15 से 20 हज़ार तक क्यूसिक पानी पाकिस्तान को भेजा जा रहा है, यदि इस पानी का हिसाब एक रुपए लीटर भी लगाया जाए तो लगभग 4 हज़ार करोड़ का पानी रोज़ाना पाकिस्तान की ओर बह रहा है। इसके अलावा खैहरा ने कहा कि राजस्थान फीडर व गन्न कनाल भरपूर बह रहे हैं और पंजाब की नहरें सूखीं पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री जिनके पास सिंचाई विभाग भी है, को तुरंत कदम उठाते हुए पाकिस्तान को भेजा जा रहा पानी पंजाब की नहरों में डाला जाए। उन्होंने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि पंजाब जम्हूरी गठजोड़ अलायंस हरीके हैड पर जाकर एक सप्ताह बाद प्रदर्शन करेंगे। सुखपाल सिंह खैहरा ने नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि पंजाब मंत्रिमंडल में विभागों के फेरबदल केवल नवजोत सिंह सिद्धू को ही टारगेट करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन व बादल की राजनीति के प्रति सच बयान करने पर सिद्धू को टारगेट किया गया। खैहरा ने संगरूर ज़िले के गांव भगवानपुरा में फतेहवीर सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह की रिपोर्ट सामने आई है उससे सरकार की लापरवाही जाहिर होती है और दूसरी ओर मुख्यमंत्री कैप्टन द्वारा 4 दिनों बाद टवीट कर दुख जताना काफी नहीं था और उचित प्रबंध व फतेहवीर को निकालने के लिए सही ढंग से निपटा जाना चाहिए था।