एससीओ बिश्केक बैठक में पीएम मोदी का संबोधन शुरू

नई दिल्ली, 14 जून - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे को दुनिया के सामने उठाया है। बिश्केक में जारी शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट में आज पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए साथ में आना होगा और इसका सफाया करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी जब एससीओ के मंच पर आतंकवाद को लताड़ रहे थे तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी वहां पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कई अहम मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान सभी एससीओ सदस्यों से अपील की है कि हमें आतंकवाद के मुद्दे पर एकजुट होना होगा और आतंकवाद के मुद्दे पर ही अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को बुलाना होगा। पीएम मोदी इस बात का जिक्र श्रीलंका और मालदीव के दौरे पर भी किया था।