28 जून तक भारत के लिए बंद रहेगा पाकिस्तानी का हवाई क्षेत्र

इस्लामाबाद,16 जून - पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र 28 जून 2019 तक भारत की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बंद रहेंगे। यह जानकारी देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) द्वारा जारी एक नोटिस में दी गई है। पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद 26 फरवरी से अपने हवाई क्षेत्र को बंद किया हुआ है। हालांकि 27 मार्च को पाक ने नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर को छोड़कर बाकी सबके लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया था। बता दें कि एयर स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर उन्हें नेस्तानाबूत कर दिया था।