कर्मचारियों की मांगों को लेकर पंजाब सुबार्डीनेट सर्विस फेडरेशन द्वारा किया गया रोष-मार्च 

गढ़शंकर, 10 जुलाई - (धालीवाल) - कर्मचारी संगठन 'पंजाब सुबार्डीनेट सर्विस फेडरेशन' की ओर से ऐलान किये संघर्ष के तीन चरणों के कार्यक्रम के अंतर्गत पहली कड़ी के तौर पर की जा रही ब्लॉक स्तरीय रैलियों के अंतर्गत संगठन द्वारा दाना मंडी गढ़शंकर में ब्लॉक प्रधान निर्भय सिंह बहबलपुरी की अध्यक्षता में रोष-मार्च किया गया। इस उपरांत उनके द्वारा पंजाब सरकार को भेजने के लिए एसडीएम हरबंस सिंह को मांग-पत्र सौंपा गया। रैली को संबोधन करते अलग-अलग प्रवक्ताओं ने राज्य सरकार पर कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि कर्मचारियों के मांग-पत्र में दर्ज मांगों पर जल्द ही संगठनों के साथ बातचीत करके हल न किया गया, तो पंजाब के समूचे कर्मचारी संघर्ष और तेज करेंगे। 

#कर्मचारियों
# मांगों
# पंजाब सुबार्डीनेट सर्विस फेडरेशन
# रोष-मार्च