अमेरिका के ताइवान को हथियार बेचने का चीन ने किया विरोध

बीजिंग,10 जुलाई - अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा ताइवान को 2 अरब 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हथियार बेचने की मंजूरी देने पर चीनी राज्य परिषद के ताइवान मामला कार्यालय के प्रवक्ता मा श्याओ कुआंग ने कहा कि अमेरिका की यह कार्रवाई चीन के आंतरिक मामले में क्रूर हस्तक्षेप है, जिससे ताइवान जलडमरू मध्य क्षेत्र की शांति व स्थिरता को गंभीर नुक्सान पहुंचा है।