मुख्यमंत्री ने शिरोमणि कमेटी के तीन पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया : लौंगोवाल

  
संगरूर, 11 जुलाई (सत्यम्): शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा है कि श्री गुरू नानक देव जी के 550 वर्षीय प्रकास उत्सव संबंधी उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को तीन बार पत्र लिखकर इस समारोह में सहयोग देने के लिए आमंत्रण दिया है परंतु एक पत्र का भी जबाव नहीं मिला। आज ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते उन्होंने कहा कि जितनी भी सिख पंथ से संबंधित शताब्दीयां मनाई गई हैं, सरकारों द्वारा सहयोग मिला है तथा अगुवाई शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की रही है। श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी से संबंधित शताब्दी समारोह समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहुंचे थे। इसी तरह पटना साहिब में सारा प्रबंधक तथा अगुवाई गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की थी तथा वहां की सरकार द्वारा सहयोग मिला था। भाई लौंगोवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार द्वारा सुल्तानपुर लोधी तथा अन्य स्थानों जहां यह समारोह हो रहे हैं की सुरक्षा, यातयात तथा रिहायश का प्रबंध किया जाए। जब उनको इन समारोह को समर्पित दिल्ली से एक दिन निकल रहे दो नगर कीर्तन संबंधी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंधी श्री अकाल तख्त साहिब ही कोई आदेश जारी कर सकते हैं। भाई लौंगोवाल ने बताया कि इन समारोह के लिए विदेशों में रहते सिख नेताओं, वहां की पार्लियामैंट, एसैंबलीयाें के सदस्यों, मंत्रियों सहित गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रमुखों को आमंत्रण भेजे जा रहे हैं।