भावुकता व कामेडी का सुमेल है ‘अरदास करां’ : रौणी

जालन्धर, 12 जुलाई  (हरविन्द्र सिंह फुल्ल ): काफी देर से प्रतीक्षा की जा रही प्रसिद्ध गायक, लेखक, निर्देशक व अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘अरदास करां’ तीन वर्ष पहले आई फिल्म ‘अरदास’ की तरह ही दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरेगी। यह दावा फिल्म के प्रचार के लिए ‘अजीत भवन’ जालन्धर पहुंचे अभिनेता मलकीत रौणी, सरदार सोही, सीमा कौशल व गुरप्रीत कौर भंगू ने किया। उन्होंने कहा कि इन्सानियत का संदेश देती व सरबत के भले की बात करती यह फिल्म पीढ़ियों के अंतर को दर्शाती है जो बच्चे से लेकर बुज़ुर्ग तक की कहानी है। भावुकता व कामेडी का सुमेल यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म में मास्टर छिन्दा ग्रेवाल सुपुत्र गिप्पी ग्रेवाल पहली बार स्क्रीन पर दर्शकों के सामने अपने हुनर के जलवे दिखाएगा। फिल्म की शूटिंग कनाडा के अतिरिक्त पंजाब के शहर बनूड़ व चंडीगढ़ के साथ लगते क्षेत्रों में की गई है। फिल्म के संवाद राणा रणबीर द्वारा लिखे गए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म के मुख्य किरदार में हैं गिप्पी ग्रेवाल, सपना पब्बी, मास्टर छिन्दा ग्रेवाल के अतिरिक्त जपुजी खैहरा, गुरप्रीत सिंह घुग्गी, राणा जंग बहादर, होबी धालीवाल, मेहर विज व अन्यों द्वारा बहुत बढ़िया काम किया गया है।