कोच चयन कर सकता है कपिल की अगुवाई वाला पैनल, सुनवाई से पहले फैसला नहीं

नई दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) : कपिल देव की अगुवाई वाली तदर्थ समिति राष्ट्रीय टीम के अगले कोच का चयन करने की दौड़ में सबसे आगे है लेकिन पैनल के गठन पर अंतिम फैसला उच्चतम न्यायालय की अगली सुनवाई के बाद ही किया जाएगा। कोच पद के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अदालत से क्रिकेट सलाहकार समिति को बरकरार रखने पर निर्देश देने का आग्रह किया है। इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। लेकिन अगर अदालत से सीएसी को लेकर कोई निर्देश नहीं मिलते हैं तो सीओए के पास राष्ट्रीय कोच के चयन का जिम्मा कपिल की अगुवाई वाली समिति के पास सौंपने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा। इस फैसले से हालांकि उच्चतम न्यायालय से नियुक्त पैनल में मतभेद हो सकते हैं। एक बात स्पष्ट है कि अगली सुनवाई तक किसी पैनल का गठन नहीं किया जाएगा। वर्तमान सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर हैं और उनका कार्यकाल विश्व कप के बाद 45 दिन के लिये बढ़ाया गया है। इस तरह से 3 अगस्त से 3 सितंबर तक चलने वाले वेस्टइंडीज़ दौरे में टीम के साथ बने रहेंगे।