पटियाला के इस गांव में गंदा और दूषित पानी पीने को मजबूर हुए लोग 

शुतराणा, 28 जुलाई - (बलदेव सिंह महरोक) - पटियाला जिले के गांव गुलाहड़ में पानी वाली टंकी (वाटर वर्कस) के पाइप लीक होने के कारण लोग गंदा और दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। गांव-वासियों और पंचायत का कहना है कि उन्होंने जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग को पाइपों की लीकेज बंद करने के लिए कई बार कहा है। परन्तु कुंभकरणी नींद सोया विभाग जैसे किसी महामारी का इन्तजार कर रहा है। लोगों ने जल सप्लाई विभाग के खिलाफ रोष-प्रदर्शन किया और कहा कि बीते दिनों घग्गर दरिया में आई बाढ़ के कारण उनका गांव काफी प्रभावित हुआ है परन्तु अब पीने दूषित पानी पीने से हैज़ा जैसी भयानक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। पानी की पाइपें लीक होने के कारण गलियों में जगह-जगह पर गन्दगी फैली हुई है। वहीं लोगों ने लापरवाही करने वाले जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के संबंधित आधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।