10 सितंबर तक पंजाब में नहीं होगी बारिश - मौसम विभाग

चंडीगढ़, 21 अगस्त - (विक्रमजीत सिंह मान) - आज चंडीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मौसम विभाग और बीबीएमबी के आधिकारियों ने सांझे तौर पर कहा कि 10 सितंबर तक पंजाब में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रुक-रुक कर हलकी बारिश पड़ने की संभावना है। आधिकारियों ने बताया कि आज भाखड़ा में जलस्तर 16.795 फुट है, जोकि कम हो जायेगा। बीबीएमबी के चेयरमैन डीके शर्मा ने कहा कि पंजाब में भारी बारिश के चलते भाखड़ा में बढ़े जलस्तर के कारण पाकिस्तान समेत राजस्थान और हरियाणा की ओर भी पानी छोड़ा गया है।